हत्याओं के विरोध में अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत
विरोध दिवस के रूप में मनाया 14 अगस्त
अलीगंज- प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था एवं अधिवक्ताओं की आए दिन हो रही हत्या व प्रताडना के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर अलीगंज बार एसोसियेशन एवं कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन एटा द्वारा 14 अगस्त विरोध दिवस के रूप में मनाया तथा कार्य से विरत रहे। जनपद सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद व जमालपुर अलीगढ के अधिवक्ता अब्दुल मुगीश की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी तथा प्रतापगढ एवं जौनपुर के अधिवक्ताओं के साथ उत्पीडन की गंभीर घटनाएं हुई है। इन घटनाओं के विरोध में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आहवान पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है।
बार एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा सचिव अनिल कुमार अवस्थी, शेष कुमार तिवारी, महेन्द्र पाल कश्यप, रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, कृष्णपाल सिंह यादव, रामतीर्थ दीक्षित, संतोष कुमार यादव, बृजेश कुमार शाक्य, प्रमोद कुमार सक्सेना, अशोक कुमार शाक्य, विनोद कुमार सक्सेना, विनय कुमार सिंह, राकेश दीक्षित, राधेश्याम संत, आनंद कुमार शाक्य, सुधीर प्रताप ंिसह शाक्य, राघवेन्द्र कुमार सहित सभी अधिवक्ताओं ने विरोध जताया था कार्य से विरत रहे।
वहीं कलेक्ट्रेक्ट बार एसोसियेशन के आहवान पर ग्रामीण न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी कार्य नहीं किया और आरोपियों की गिरफतारी करने तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा प्रदान कराने की मांग की। इस अवसर पर अमित प्रताप सिंह, संजीव सिंह राजपूत, प्रमोद कुमार लोधी, देवेन्द्र शाक्य, शारिब अली, शीशराम राजपूत, अनूप कुमार पाण्डेय, सुमित शाक्य, आशुतोष सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें