खाता खुलवाने की कहकर लाए वृद्वा से पुत्र ने करवाया बैनामा
पीडिता ने पुलिस से लगाई गुहार
संवाद सूत्र, अलीगंज- क्षेत्र के गांव ससोता दोषपुर की वयोवृद्व महिला से उसके सगा पुत्र धोखाधडी कर बैंक खाता खुलवाने तथा पेंशन बंधवाने की कहकर तहसील लाया और छह बीघा भूमि का बैनामा करवा लिया। वृद्वा और उसके परिजनों को जानकारी हुई तो वह थाने पहुंची और घटना को बंया करते हुए कार्यवाही की मांग की।ग्राम ससोता दोषपुर निवासी नुरका पत्नी भीकम सिंह जो कि लगभग 95 वर्ष की है। 11 अगस्त को उसका पुत्र ओमकार वृद्वा को यह कहते हुए अलीगंज लाया और कहा कि तुम्हारी पेंशन बंधवा देंगे जिसके लिए तुम्हारा खाता खुलेगा। चूंकि वृद्वा अनपढ है और अपने पुत्र के विश्वास में तहसील पहुंच गई, जहां पर ओमकार ने उससे खेत का बैनामा करवा लिया।
घटना की जानकारी होने पर वृद्वा के छोटे पुत्र के बेटे सुनील पुत्र राजाराम अपनी दादी को लेकर थाने पहुंची और पुलिस के समक्ष घटना बयां की। मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है। जांचोपरान्त कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें