हाथरस
हाथरस जंक्शन स्टेशन पर इंसानियत हुई शर्मसार ।1 घंटे तक प्लेटफार्म पर तड़फता घायल रहा। खाकी वर्दीधारी एंबुलेंस का इंतजार करते रहे।
इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह पूरा मामला हाथरस जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म का है। जहां पर किसी ट्रेन से एक व्यक्ति गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों के द्वारा तत्काल स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मियों और Grp कर्मियों को सूचना दी गई। जिनके द्वारा घायल को उठाकर स्ट्रेचर पर लिटा दिया गया। लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई और 1 घंटे तक घायल व्यक्ति स्ट्रेचर पर ही दर्द से कराहता रहा और स्टेशन पर तैनात खाकी वर्दी सहित अन्य स्टेशन स्टाफ एंबुलेंस का इंतजार करता रहा। 1 घंटे बाद जब एम्बुलेंस आई तब घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।
एक टिप्पणी भेजें