15 अगस्त से पूर्व नगर पालिका द्वारा तिरंगा रूप में सजाया जा रहा पंत चौराहा, सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
15 अगस्त को स्वतंत्रता का उत्सव पूरे भारतवर्ष में एक त्यौहार की भांति मनाया जाता है। जगह जगह तिरंगे झंडे एवं तिरंगे बैलून को लगाकर देश में 15 अगस्त के उत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास के भारतवासीयों के द्वारा मनाया जाता है। इसी श्रंखला में सिकंदराराऊ में शासन के आदेशानुसार 15 अगस्त से पूर्व नगर पालिका द्वारा सिकंदराराऊ के जीटी रोड पर स्थित प्रमुख पंत चौराहे पर व जीटी रोड के विद्युत पोलों पर व नगर में जगह जगह तिरंगे झंडे के रंग की लाइटों और तिरंगा झंडियों से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका के कर्मियों के द्वारा दिन-रात मेहनत कर इस सौंदर्यीकरण के कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें