बेटी के जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 बेटी के जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 हाथरस

 रक्तदान अपनी खुशी के साथ-साथ दूसरों का जीवनदान है।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में बेटी हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन पर पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया गया। 

जिसमें रक्तदानियों ने रक्त रूपी आशीर्वाद बिटिया को देने के साथ-साथ एडीएचआर की अनोखी पहल को भी काफी सराहा और कहा कि इस तरह से समाज में नित नए आयाम बनाकर एडीएचआर जागृति का कार्य कर रही है आज सभी लोग अपनी खुशी के लिए हजारों रुपए खर्च कर देते है। लेकिन वह खुशी क्षणिक रहती है। रक्तदान शिविर लगाकर दूसरों के जीवन में खुशियां लाने का जो कार्य कर खुशी मिल रही है। वह लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी किसी को प्राप्त नहीं होती है । 

 राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम अपने पारिवारिक उत्सवों को भी सामाजिक सरोकारों से जोड़कर मनाते हैं जिससे कि हमें जो खुशी प्राप्त हो रही है, उससे भी ज्यादा दूसरों के जीवन को बचाने के बाद खुशी प्राप्त होगी। उसकी कोई सीमा नहीं हो सकती है । 

 जिला अध्यक्ष डॉ पी.पी. सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान रूपी आशीर्वाद दिया है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं और अपील भी करते हैं कि अपने पारिवारिक उत्सवों को इस तरह के सामाजिक कार्यों से जोड़कर मनाएं जिससे कि समाज में भी जागृति आये और समाज के लोगों को भी उसका लाभ मिले। 

 शिविर की व्यवस्था में राजेश वार्ष्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, डॉ. सुनील दीक्षित केशवदेव अरोड़ा( डब्बू )सुनीत आर्य,उपवेश कौशिक,चन्द्र कांत जैन,अमित अग्रवाल, यश वार्ष्णेय, कुलदीप वशिष्ठ, डिम्पल वार्ष्णेय, धनश्याम सिंह, कमलेश जैन,

सुरेंद्र वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल,अरुण सूर्या,कमलेश कुमार, संजय शर्मा,हरीश चंद्र, सुनील अग्रवाल, नीरज गोयल, हिंमाशु गौड,नितिन अग्रवाल, सारांश टालीवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2