हर हर महादेव के नारों से गूंजे शिवालय
कावड़ियों ने गंगा घाट से गंगा जल लाकर चढ़ाई काबर
सावन मास के दूसरे सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर जा कर पूजा अर्चना की वही कावड़ियों ने गंगा घाट से गंगाजल लाकर शिवालयों पर चढ़ाया शिवालयों में हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे कहीं पूजा-अर्चना हुई तो पर्यटक स्थल पटना पक्षी विहार पर मेले का हुआ आयोजन
नगर के प्रमुख चिंता हरण मंदिर पर प्रातः काल से की पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा जो दोपहर 12 वजे के करीब थमा वही जनपद के एकमात्र पर्यटक स्थल पटना पक्षी विहार स्थित कुछ ईचेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही व्यवस्था के लिए पुलिस को भारी मशक्कत उठानी पड़ी कोतवाली प्रभारी भारी-भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे पक्षी विहार पर मेले का भी आयोजन किया गया बच्चों ने खेल खिलौने एवं चाट पकौड़ी का आनंद लिया वहीं उप जिला अधिकारी एमपी सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस राघवेंद्र सिंह राठौर स्थिति का जायजा लेते रहे
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा



एक टिप्पणी भेजें