हाथरस के गोविंदा ने जीती पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप
नगर की पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन केजीएफ के तत्वाधान में चिंताहरण सत्संग भवन में आयोजित विशाल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप हाथरस के बॉडीबिल्डर गोविंदा ने जीती चैंपियन गोविंदा को पुरस्कार देते हुए पालिका अध्यक्ष गौरी वर्मा ने कहा कि पावर लिफ्टिंग में अधिक मेहनत करके क्षेत्र का नाम रोशन करें देश विदेश में भारत को उचित स्थान दिलाएं
केजीएफ एसोसिएशन के प्रमुख हिमांशु गुप्ता एवं आकाश सिसोदिया ने बताया कि चैंपियनशिप में नगर एवं मंडल स्तर के 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें बेंच प्रेस में गोपाल जलेसर प्रथम अभिषेक जलेसर द्वितीय विकल्प तृतीय स्थान पर रहे वेटलिफ्टिंग में अंकुर प्रथम वाहिद द्वितीय स्थान और दुर्गेश तृतीय स्थान पर रहे और आर्म्रेसलिंग मंदसौर प्रथम जीशान दुतीय चिराग तृतीय स्थान पर रहे अन्य प्रतियोगिता में भी विजई प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गए पुरस्कार के दौरान आयोजकों ने बताया कि युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर जारी रहेगा इन प्रतियोगिताओं में महिला रेसलर को भी जोड़ा जा रहा है आज हुई प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग दीया सविता प्रथम गरिमा द्वितीय स्थान पर रही
इस दौरानपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा डॉ राहुल राजपूत डॉ प्रतिभा राजपूत जितेंद्र गुप्ता हिमांशु गुप्ता कपिलदेव वार्ष्णेय शिवम बंसल गौरव वार्ष्णेय रूपम गुप्ता आकाश सिसोदिया हरिद्वार से प्रांजल जैन निखिल वार्ष्णेय रोहिल लोकस गौतम अरुण सिंघल ममता कुशवाहा गरिमा वार्ष्णेय अंजलि सविता आदि मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें