परचून की दुकान से नकदी सहित लाखों की चोरी

 परचून की दुकान से नकदी सहित लाखों की चोरी 

अलीगंज- नगर के बीचोंबीच गांधी मूर्ति चौराहा स्थित परचून की दुकान से नकदी सहित लाखों रूपए की चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के उपर बने जंगले को तोडकर प्रवेश किया। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। 

गांधी मूर्ति स्थित सचिन गुप्ता पुत्र श्रीनिवास गुप्ता की परचून की दुकान है। रविवार रात को सचिन दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सोमवार को प्रातः जब दुकान को खोला तो देखा कि दुकान के उपरी हिस्से में लगे जंगला टूटा। जब गुल्लक और सामान को देखा तो बीस हजार के सिक्के और बीस हजार रूपए के नोट तथा लगभग 60 हजार रूपए की सिगरेट के पैकेट एवं अन्य सामान गायब पाया। 

सचिन ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। घटना की प्राथमिकी हेतु तहरीर सचिन गुप्ता ने थाने में दी है। इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है, जांचोपरान्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2