प्रैक्टिकल के नाम पर रुपए देने से मना करने पर छात्र को पीटा, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 प्रैक्टिकल के नाम पर रुपए देने से मना करने पर छात्र को पीटा, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराराऊ

 नगर के मोहल्ला गौसगंज स्थित एक कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम पर 1हजार रुपये देने से इनकार करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए प्रधानाचार्य व दो अन्य लोगों ने छात्र के साथ मारपीट कर दी । जिससे वह घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। 

आकाश पुत्र रोहित कुमार निवासी मोहल्ला गौसगंज नौरंगाबाद पूर्वी सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसने अपने साले अंकुश पुत्र मुकेश गौतम निवासी हुरमत गंज सिकंदराराऊ का एडमिशन नगर के मोहल्ला गौसगंज स्थित नाथूराम कॉलेज में कक्षा 12 में 3000 रुपये में करवाया था । जिसमें यह तय हुआ था कि 3000 रुपये के अतिरिक्त आपको कोई अन्य पैसा नहीं देना पड़ेगा। 1 फरवरी को कालेज के प्रिंसिपल मुकेश ने फोन द्वारा अंकुश को सूचित किया कि आप का प्रैक्टिकल है। आज कॉलेज आ जाओ तो अंकुश कॉलेज गया। जहां उससे कहा कि 1000 रुपये देकर घर चले जाओ। तुम्हारा प्रैक्टिकल हो जाएगा । जब उसने यह कहा कि पहले यह तय हुआ था कि कोई अन्य पैसा नहीं देना पड़ेगा ,अब 1000 रुपये क्यों मांग रहे हो। इसी बात पर उत्तेजित होकर टिंकू व सहवाग पुत्र रामबाबू निवासी गौसगंज ने गंदी-गंदी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अंकुश पुत्र मुकेश गौतम निवासी हुरमतगंज व विकास पुत्र रोहित कुमार निवासी नौरंगाबाद पूर्वी को बुरी तरह मारा-पीटा। जिससे दोनों के शरीर में खुली व गुम चोट आई हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2