जी. डी. इन्टरनेशनल स्कुलके प्रिंसिपल को आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएसन(आइपा) ने जिला अध्यक्ष के रुप मे चयन किया !!
दिनांक 2 फ़रवरी 2023 को जी.डी. इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय को आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया!! इसका प्रमुख उद्देश्य जिले मे संचालित सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यो एवं प्रबंधको के साथ मिल कर जिले के शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष योगदान देने वाले सभी प्रधानाचार्यो एवं प्रबंधको को चिन्हित कर उन्हें समाम्मनित करना तथा शैक्षिक उनयन मे एक दूसरे का सहयोग करना है!! यह खबर मिलते ही विद्यालय के प्रबंधक श्री सुल्तान सिंह यादव जी ने श्री पांडेय को बधाई दिया!! विद्यालय की प्रबंध का श्रीमती सुधा यादव अशोक यादवउप प्रबंधक यश यादव मंदाकिनी अजय मिश्रा रंजन यादव अग्रवाल विनय गुप्ता ज्योति गुप्ता विकास गुप्ता प्रदीप दीपक यादव पूजा नीलम अभय चौहान अभदीप सभी अध्यापको ने श्री पांडेय को बधाई दिया!!
एक टिप्पणी भेजें