राजकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शव का हुआ अंतिम संस्कार*

 *राजकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शव का हुआ अंतिम संस्कार*

एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र नगला मोहन निवासी सी आर पी एफ के जवान अरुण यादव का पार्थिव शव आज सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा।जवान का शव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा।


जबान अरुण यादव की तैनाती 186 बटालियन सी आर पी एफ अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में थी ।ड्यूटी के ही दौरान जबान की ह्रदय गति रुकने की वजह से मौत हो गई।जबान की मौत की सूचना परिजनों को दी गई।जबान की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।जबान अरुण यादव सन 2005 में सी आर पी एफ में भर्ती हुए थे।जबान अपने पीछे अपनी पत्नी नीरज देवी,दस वर्षीय पुत्री पलक,सात वर्षीय पुत्री आराध्या,और तीन वर्षीय पुत्री किट्टू को छोड़ गए।पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।जबान का शव अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली लाया गया जहा से देर रात्रि गारद के साथ शव को उनके पैतृक गांव को रवाना कर दिया गया ।आज सुबह ही सी आर पी एफ के अधिकारी शव लेकर पैतृक गांव नगला मोहन पहुंचे।शव पहुंचते अंतिम दर्शन को पहुंचे लोगों ने भारत माता के जयकारों के साथ जवान के लिए अमर रहे के नारे लगाते हुए उनकी शहादत को याद किया।


जबान का शव गांव पहुंचते ही हजारों की संख्या में आस पास के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव पहुंचे थे। क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह भी अंतिम दर्शन को पहुंचे थे जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रदांजलि अर्पित करने बालों में तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार,थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला,नायब तहसीलदार शुशील कुमार राजपूत,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव के साथ हजारों लोग मौजूद रहे।राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।जबान अरुण यादव को उनके भाई सौरभ यादव ने मुखाग्नि दी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2