बिजली घर पर काम कर रहा विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलसा ,अलीगढ़ रेफर ,परिजनों ने किया हंगामा

 बिजली घर पर काम कर रहा विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलसा ,अलीगढ़ रेफर ,परिजनों ने किया हंगामा

सिकंदराराऊ 

कासगंज रोड स्थित स्थानीय बिजली घर पर हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय एक विद्युतकर्मी करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया । आनन-फानन में बिजली कर्मचारी उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर विद्युत कर्मी के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद अलीगढ़ ले जाते समय पंत चौराहे पर  विद्युत विभाग की गाड़ी पंचर हो जाने पर परिजनों ने विद्युत विभाग की गाड़ी को आग तथा जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। 

विजेंद्र सिंह  यादव पुत्र चरन सिंह यादव निवासी गांव नगला गुलाबी स्थानीय बिजली घर पर कार्यरत है। शुक्रवार को वह बिजली घर पर हाईटेंशन लाइन पर कार्य कर रहा था। तभी अचानक लाइन में पैर फंसने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। विजेंद्र को करंट लगने से विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विद्युत कर्मचारी उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने उसे उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायल विद्युत कर्मी के प्रभारी जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे उपचार हेतु अलीगढ़ भिजवाया। लेकिन पंत चौराहे पर पहुंचते ही अलीगढ़ जा रही गाड़ी का टायर पंचर हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने यह कहते हुए गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया कि यह विद्युत विभाग की गाड़ी है। इसको आग लगा दो  और लोगों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया लेकिन  पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को तितर-बितर दिया और दूसरी गाड़ी से घायल विद्युत कर्मी को उपचार के लिए  अलीगढ़ ले जाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2