पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे

 पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे

एटा, कार्यालय संवाददाता। बीमारी से हुई वृद्ध की मौत के बाद परिजन शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। परिजनों की मांग थी कि कुछ लोगों ने इनकी वसीयत करा ली थी। एएसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें भेज दिया।


थाना बागवाला के गांव कंसुरी निवासी सुशीला देवी ने बताया कि पति रघुराज (75) कैंसर से पीड़ित थे। इलाज के लिए गांव से शहर लाते थे। इससे परेशानी होती थी। चचेरे देवर के घर मोहल्ला नेहरूनगर कोतवाली नगर में रहने लगे थे। छह जनवरी को देवर पति को गांव ले आए थे। बीमार होने के कारण गांव में ही चिकित्सक को बुलाकर ड्रिप लगवा दी थी। सात जनवरी को पति रघुराज की मौत हो गई थी। आरोप है कि इसी दौरान चचेरे देवर ने पति से 25 बीघा जमीन की वसीयत अपने नाम माह नवंबर में करा ली थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पत्नी और परिवार के अन्य लोग शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। वसीयत हुई जमीन का दाखिल खारिज न हो इसके लिए अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों ने आश्वासन देकर वापस कर दिया

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2