तेज रफ्तार टेंपो पलटा ,तीन टेंपो सवार

 तेज रफ्तार टेंपो पलटा ,तीन टेंपो सवार


एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप कायमगंज की ओर जा रहा सवारियों से भरा तेज रफ्तार टेंपो पलट कर खाई में जा गिरा।अनियंत्रित होकर पलटे टेंपो में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर भर्ती करवाया गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा की टेंपो सवारियां भर के कायमगंज की तरफ जा रहा था सभी सवारियां नगला पड़ाव से टेंपो में सवार होकर कायमगंज जा रहीं थीं तभी अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार टेंपो पलट कर खाई में जा गिरा।दुर्घटना में सुमित पुत्र कल्लन उम्र 20वर्ष निवासी टपकन टोला अलीगंज ,आकाश उम्र 22 वर्ष,सहूद अहमद पुत्र शफीक उम्र 33 वर्ष निवासी कायमगंज घायल हुए हैं।वहीं एक्सीडेंट होने बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया है।पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है।चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है की टेंपो में आठ सवारी बैठी थीं ।जो कायमगंज जा रहीं थी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2