चुनाव में प्रत्याशी लगा रहे हैं मतदाताओं की परिक्रमा
अलीगंज- बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सचिव पद के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐडी से चोटी का जोर लगा रहे है। प्रत्याशी अधिवक्ताओं के चैम्बरों और घरों में पहुंचकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे है।12 जनवरी को अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए मतदान होना है। अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार मिश्रा तथा महेन्द्र सिंह शाक्य के बीच मुकाबला है। वहीं सचिव पद पर वेदप्रकाश यादव तथा अनिल अवस्थी के बीच टक्कर है। बार एसोसियेशन चुनाव में 73 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से वोट रूपी आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए परिक्रमा कर रहे है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बलवीर सिंह राठौर ने बताया कि चुनाव की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। चुनाव निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। मतदाता 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलेगा तथा 3 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्याशियों के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए चुनाव अधिकारी पूरी नजर बनाए रखेंगें।

एक टिप्पणी भेजें