ब्रेकिंग कासगज / टावर से बैटरी चुराने वाले दो चोर माल सहित गिरफ्तार
कासगंज जनपद में पुलिस ने आज मोबाइल टॉवर से बैटरियों को चुराने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार किए गए दोनो चोरो के पास से पुलिस ने BSNL के मोबाइल टॉवर से चुराई गई 4 लाख रुपयों की कीमत की 5 बैटरी ओर अन्य सामान बरामद किया है,गिरफ्तार किए गए दोनो चोर मोबाइल टॉवर को अपना निशाना बनाकर उनमें रखे सामान को चोरी करने का काम किया करते थे,
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों व्यक्ति शातिर किस्म के चोर है,जो कासगंज जनपद में लगे मोबाइल टॉवर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है,ओर इन दोनों चोरो ने बीते 6 जनवरी को जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के चांडी रोड पर BSNL के मोबाइल टॉवर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था,ओर दोनो शातिर चोरो ने मोबाइल टॉवर में चोरी कर 4 लाख रुपयों की कीमत की बैटरियां ओर अन्य सामान चोरी कर लिया था,
वही कोतवाली कासगंज पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दोनो चोरो को सहावर रोड से गिरफ्तार कर लिया,वही गिरफ्तार चोरो के कब्जे से पुलिस ने टॉवर से चोरी की गई 5 बैटरी 1 मोटर साइकिल सहित चोरी में प्रयोग होने वाले अन्य समान को बरामद किया है,गिरफ्तार दोनो चोर विकास और आकाश है,जो कि जनपद एटा क्षेत्र के मारहरा के रहने वाले है,वही गिरफ्तार दोनो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है,
वाईट-- जितेन्द्र कुमार दुबे ( अपर पुलिस अधीक्षक कासगज जनपद )



एक टिप्पणी भेजें