ब्रेकिंग कासगज / कोहरे के चलते सडक हादसे मैं चार की मौत ।दो घायल
एँकर-- कासगंज जनपद की कोतवाली ढोलना क्षेत्र में कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया,कोहरे के चलते ढोलना क्षेत्र के महावर गांव के पास एक स्विफ्ट कार अचानक पेड़ से टकरा गई,जिससे इस हादसे में कार सवार 4 लोगो की मौत हो गई,ओर दो अन्य लोग घायल हो गए,वही घायलों को इलाज़ के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है,तीनो म्रतक कासगंज जनपद के सेवनपुर गांव के रहने वाले है,जो कि दिल्ली में रहते थे,
आपको बतादे कासगंज जनपद के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के महावर गांव पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार घने कोहरे के चलते पेड़ से टकरा गई,जिससे हादसे में कार सवार महिला सहित 4 लोगो की मौत हो गई।आपको बतादे कि ,जिनमे 25 वर्षीय अब्दुल, 65 वर्षीय अलीउल्लजुमा--,और 22 वर्षीय सुवेद,ओर 55 वर्षीय फुलवानो-शामिल है,ओर कार में मौजूद अन्य दो लोग मुसरत ओर आसमा घायल हो गए,बही घायलो को इलाज़ के लिए रेफर किया गया है,सभी म्रतक सेवनपुर गांव के रहने वाले है,जो कि कल देर रात इनके पैतृक मकान मैं अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोडकर लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया।इस चोरी की सूचना जब दिल्ली रघुवीर नगर अब्दुल रशीद को हुई।तो परिवार के सभी लोग कार से अपने घर सेवनपुर आ रहे थे।,तो महावर गांव के निकट आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे कोहरे के चलते कार पेड से टकरा गई।जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई।तथा तीन घायलो को कासगज अशोक नगर स्थित सीएससी पर लाया गया।जिसमें डाक्टर ने फूलवानो को मृत घोषित कर दिया।तथा मुसरत व आसमां की गभीर हालत को देखते हुऐ अलीगढ मेडिकल कालिज रैफर कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीएस मूर्ति व कासगंज अपर जिलाधिकारी व तहसीलदार ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली है,।बतादे कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे।घटना के बाद परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है
वाईट-- बीबीजीएस मूर्ति (पुलिस अधीक्षक कासगज)





एक टिप्पणी भेजें