राजकीय विद्यालयों में लगाए जाएंगे सौर ऊर्जा प्लांट

 राजकीय विद्यालयों में लगाए जाएंगे सौर ऊर्जा प्लांट

एटा, । माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाने की स्वीकृति शासन ने दी है। शासन ने स्वीकृति देने के साथ ही चयनित विद्यालयों में पांच किलोवाट का विद्युत कनेक्शन होने की अनिवार्यता की है। उसके बाद भी विभाग सोलर प्लांट लगवाने की प्रक्रिया संचालित कर रहा है।


एडीआईओएस बदन सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 13 राजकीय विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाने हैं। इसमें तीन राजकीय इंटर कालेज और आठ राजकीय हाईस्कूल चयनित किए गए हैं। चयनित किए गए विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन से प्लांट लगाने के लिए चयनित स्कूलों में पांच किलोवाट का विद्युत कनेक्शन होने की अनिवार्यता की है। इससे सोलर प्लांट प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रक्रिया की गति धीमी चल रही है। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट लगने के बाद विद्यालयों में विद्युत न होने की स्थिति में प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रह सकेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2