चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव गांव दाउदगंज में कुंआ में मिला

 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव गांव दाउदगंज में कुंआ में मिला

अलीगंज/एटा।अलीगंज में देर शाम ग्राम दाऊद ग़ंज में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव कुंआ में मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव  को बाहर निकाला। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को देर शाम मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अलीगंज के गांव दाउदगंज निवासी रामलड़ैते (51) पुत्र बद्रीप्रसाद बीडीआरएस इंटर कॉलेज राजा का रामपुर में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब चार बजे घर से निकला था उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। कुछ घंटों बाद ग्रामीणों ने कर्मी का शव कुंआ में पड़ा देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और कुंआ से शव को बाहर निकाला गया। सिर में चोट लगी  हुई थी। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घरवालों का किसी पर भी कोई आरोप नहीं है। अलीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर  प्रेमपाल सिंह का कहना है कि कुंआ में एक  शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वही परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2