दस ईसाई परिवार सात साल बाद हिंदू धर्म में वापस आए
अवागढ़, हिन्दू एकता समूह ने सोमवार को जरानी कला में दस ईसाई परिवारों की घर वापसी की। गांव के पथवारी माता मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें इसाई परिवारों ने हिन्दू धर्म ग्रहण करने के लिए यज्ञ में आहुतियां दी।हिन्दू एकता संगठन संस्थापक शुभम हिन्दू ने बताया कि सोमवार को ग्राम जरानीकलां के दस इसाई परिवारों के 35 सदस्यों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई है। हिन्दू धर्म में वापसी के लिए सोमवार को जरानीकलां के पथवारी माता मंदिर में हवन यज्ञ कराया गया, जिसमें इन ईसाई परिवारों से आहुति दिलवाकर सनातन धर्म में स्वेच्छा से वापसी कराई गई। वर्ष 1995 में किसी कारणवश इन परिवारों के सदस्यों ने इसाई बने थे। संगठन के लोगों ने इसको समझा-बुझाकर सनातन धर्म में वापसी करायी है। हिन्दू धर्म में वापसी करने वालों में विनोद, सोनू, अर्जुन, जगदीश, राजकुमार, जितेंद्र, राजपाल, सागर, विक्की, प्रमोद, राकेश, सूरज, पप्पू, मल्ला, राजेश, आकाश, सीमा, करीना, रोबिन, काजल, पोल्स, भूदेवी शामिल हैं। हवन यज्ञ में संगठन के कृष्णा, सोनू , अतुल, शिवम् , मुकेश , अंशु, होडल, शिवम , अभिषेक , शरद, प्रबल, मानवीर , बॉबी , हरिओम , राहुल , आनंद, कुलदीप, शिवम, राहुल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें