नाली के विवाद को लेकर गांव भुर्रका में दो पक्षों के बीच हुआ संघर्ष, एक युवक की गोली लगने से मौत
कोतवाली क्षेत्र के गांव भुर्रका में दो पक्षों में हुए संघर्ष में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भुर्रका में सोमवार की सुबह पानी की नाली को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। उस समय गांव के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। लेकिन शाम के समय दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसी झगड़े के दौरान की गई फायरिंग के चलते बंटू पुत्र लक्ष्मण सिंह को गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।
लक्ष्मण सिंह पुत्र जय सिंह निवासी गांव जरीनपुर भुर्रका थाना सिकंदराराऊ ने पुलिस को तहरीर दी है कि सोमवार को सुबह पानी की नाली को लेकर दूसरे पक्ष से उनका विवाद हो गया था। जिसको गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। शाम के समय बंटू पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 22 वर्ष घेर पर पशुओं को चारा डालने आ रहा था तभी गांव के ही अरविंद, उधम सिंह, अमर सिंह व अर्चना ने घर से पहले ही रास्ते में बंटू को घेर लिया और नीचे गिरा लिया । आरोपितों ने नाजायज असलाह से बंटू को गोली मार दी जो उसके गले पर लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


एक टिप्पणी भेजें