घने कोहरे की वजह से पेड़ से जा टकराई रोडवेज बस
आधा दर्जन यात्री हुए घायल
अलीगंज में घने कोहरे की वजह से रोडवेज की एक बस पेड़ से जा टकराई,बस में यात्रा कर रही चालक समेत आधा दर्जन सवारी घायल हो गई।आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया है।फिलहाल सभी सवारियां सुरक्षित हैं।बताया जा रहा है की कौशांबी डिपो की रोडवेज बस यूपी 14 जे टी 6291 दिल्ली की तरफ से फर्रखाबाद जा रही थी तभी अलीगंज थानानतर्गत जाजालपुर गांव के समीप बस सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।टक्कर लगाने बाद बस में चीख पुकार मच गई।आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला।
सूचना अलीगंज थाना पुलिस को दी गई।एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सी एच सी अलीगंज पर भर्ती करवाया गया।चिकित्सकों ने सभी घायल यात्रियों को उपचार दिया है ।दुर्घटना में घायल सवारियों की हालत सामान्य बनी हुई है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजीत कुमार वर्मा ने बताया घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक केंद्र अलीगंज पर लाया गया जहां घायल कांति देवी पत्नी राजेश निवासी कायमगंज,जागेश्वर सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी बढ़ापुर थाना जसरथपुर,भंवरपाल सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी सिकंदपुर फर्रुखाबाद,राजेश पुत्र ओम बाबू कायमगंज,नीरज कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी महकिया एटा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।सभी को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया है।सभी की हालत सामान्य है।
घटना पर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया बस टकराने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है सभी सवारियां सुरक्षित है।


एक टिप्पणी भेजें