टोपा खरीद कर 100 रुपये का नकली नोट थमा गए बाइक सवार युवक

 टोपा खरीद कर 100 रुपये का नकली नोट थमा गए बाइक सवार युवक

सिकंदराराऊ 

नगर में नकली नोट प्रचलन में हैं। सोमवार को स्थानीय जीटी रोड पर ग्राहक द्वारा दुकानदार को दिया गया 100 रुपये का नोट नकली निकला। 

नगर के मोहल्ला नगला लाला में जीटी रोड पर खूब सिंह पुत्र मोतीराम निवासी मोहल्ला गढ़ी बुंदू खां सिकंदराराऊ ढकेल पर गर्म कपड़े बेच रहा था तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आकर वहां रुके और उससे एक टोपा देने के लिए कहा । खूब सिंह से टोपा खरीदने के बाद  100 रुपये का नकली नोट थमा कर दोनों युवक बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। जब तक खूब सिंह कुछ समझ पाता बाइक सवार दूर जा चुके थे। 100 रुपये का नोट नकली होने पर वह चीखता चिल्लाता रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2