अधिशासी अधिकारी ने किया सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलीं। वहीं लोगों ने शिकायत की है कि शौचालय में साबुन और टावल उपलब्ध नहीं रहते हैं तथा लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है। बता दें कि अक्सर इस प्रकार की शिकायतें मिलती रहती हैं कि नगर के अधिकांश सार्वजनिक शौचालयों पर ताला लटका रहता है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और नगर पालिका परिषद द्वारा जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन शौचालयों का निर्माण कराया गया है। वह बेमानी साबित होते हैं। इस अवसर पर जेई पारुल दीक्षित, देवेंद्र कुमार एवं पवन शर्मा आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें