फतेहपुर जनपद की बिन्द तहसील के लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले को लेकर लेखपाल संघ द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। लेखपालों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सोंपा।
इस अवसर पर दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी संजय कुमार सक्सेना पीसीएस अधिकारी का नाम अज्ञात के स्थान पर एफआईआर में नामजद किया जाए। मृतक की माता को 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए । मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाए। कम समय में काम पूरा करने का दबाव कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं जीवन को खतरे में डाल रहा है। कर्मचारी एवं लेखपालों के साथ अधिकारी सद्भाव, संवेदनशीलता तथा संवाद स्थापित करने तथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के साथ शासन के निर्देशानुसार नियमित बैठक करने के निर्देश समस्त जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्गत किए जाएं। लेखपालों को सामान्य निर्वाचन तथा मतदाता सूची परीक्षण के दौरान अपरिभाषित ड्यूटी हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय भुगतान हेतु निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के साथ सूचीबद्ध किया जाए।
इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें