उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जांच की। उन्होंने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ से जानकारी ली। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे गणना प्रपत्र जल्द जमा करें। उन्होंने समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने मोहल्ला ब्राह्मणपुरी स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में बीएलओ अनम सिद्दीकी द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और बीएलओ अनम सिद्दीकी से कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए वार्ड सभासद डॉ राकेश सेंगर एवं सभासद से सहयोग के लिए कहा। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य, उसकी वापसी और डिजिटाइजेशन के कार्यो को देखा। आसपास के लोगों से गणना प्रपत्र के मिलने और फार्म भरकर जमा करने के बारे में पूछा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने गणना प्रपत्र जल्द से जल्द जमा करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एसआईआर के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण बीएलओ द्वारा किया जाए। गणना प्रपत्र भरवाने के बाद उसे अपने पास प्राप्त कर बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी , संतोष पुंडीर सभासद डॉ राकेश सेंगर, आसिफ, नाहर सिंह यादव, आदि मौजूद थे।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें