चोरी का घटनाओं का खुलासा, चोरी के गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 शातिर किये गिरफ्तार

हाथरस। 

हाथरस पुलिस ने नगर व क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिनसे बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है। 

 पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में जनपद में लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस रामानन्द कुशवाहा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि 3 शातिर बदमाश किन्दौली की तरफ से रूहेरी पुलिस की तरफ कोई घटना कारित करने के फिराक में जा रहे है । मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.11.2025 को थाना हाथरस गेट, थाना कोतवाली हाथरस पुलिस एवं एन्टी थैफ्ट टीम द्वारा शहर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों, दुकानों में चोरी की घटनाऐं कारित करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये 3 अभियुक्तगण लोकेश उर्फ लोकेन्द्र पुत्र रामजीलाल निवासी गाँव नगला सददा थाना सासनी जनपद हाथरस हाल पता किराये का मकान शान्ति पत्नी सालिगराम मौहल्ला नगला अलगर्जी  थाना हाथरस गेट जिला हाथरस व राजू उर्फ भयंकर पुत्र पोखपाल निवासी मौ0 पलटन कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस एवं ब्रजेश उर्फ अन्धा उर्फ बीके पुत्र महीपाल निवासी सठिया थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे/निशादेही से तीन कट्टे कॉस्मेटिक का सामान, 2 एलईडी, 1 मोबाईल फोन, 1 गैस सिलेन्डर व दो इन्वर्टर, चार बैटरा, 12 साडी, 1 पेटी स्ट्रिंग कोल्डड्रिंक, 2 ड्रिल मशीन 1 कटर मशीन,  4 रिंच, 4 पेचकस, 3 प्लास, 17 गोटी, 3 मोटरसाईकिल एवं 1 ई-रिक्शा आदि बरामद हुए हैं । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, हम  अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर दिन में बन्द मकानो/दुकानो आदि की रैंकी करते है तथा रात के समय बन्द मकान/दुकानों में ताला तोडकर व छत की पटिया काटकर उखाडकर चोरी करते है । चोरी किये माल को सस्ते दामों में बेच देते है तथा आपस में पैसो को बांट कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। अभियुक्तगण द्वारा थाना हाथरस गेट, थाना कोतवाली हाथरस व थाना मुरसान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, दुकानों में चोरी की घटनाएं कारित की गई है। अभियुक्तगण विशेषकर गाड़ियों, टेंपो आदि बैटरी चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे ।

 थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20/21.11.25 की रात्री मे गंगाभीम बगीची के पास मौहल्ला विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट मे कास्मैटिक की दुकान व गोदाम मे छत की पटिया उखाडकर चोरी की थी, जिसमें हमने कास्मैटिक व चाय की पत्ती के कई कटटे व कॉस्मेटिक का सामान चोरी किया था, इसके अलावा उसी रात्री में मौहल्ला नगला अलगर्जी मे प्राथमिक विधालय से ताला तोडकर एक  LED व बर्तन चोरी किये थे । 

थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.11.25 की रात्री को हमलोगों ने आगरा रोड पर गति कोरियर से ई रिक्शा चोरी किया था तथा शान्ति हुन्डई शोरूम के सामने बने गोदाम का ताला तोडकर बजाज की नई मोटरसाईकिल और अन्य सामान चोरी किया था । 

थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12/13.11.25 की रात्री मे बाईपास रोड मीतई से हनी पोईन्ट कैफे से एक बैट्री केटैक कम्पनी व लुमिनियस कम्पनी इनवर्टर  चोरी किया था और उसी रात्री में आगरा अलीगढ बाईपास रोड पर ग्राम कुँवरपुर के पास शिवा इलैक्टीकल मोटर्स के शोरुम से ड्रिल मशीन व कटर आदि चोरी किये थे व थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.11.25 की रात्रि मे आगरा अलीगढ रोड बाईपास घर की रसोई ढाबा के सामने नगला बाद अठवरिया स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से इन्वर्टर बैट्री और एलईडी चोरी की थी ।थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06.11.25 की रात्री को मुरसान में मथुरा रोड पर  मोटरसाईकिल के शोरुम से 01 मोटरसाईकिल एचएफडीलक्स व 01 इन्वर्टर 01 बैट्री एक मोबाईल और मोटरसाईकिल की छोटी बैट्रीयां और काफी सामान चोरी किया था । 

थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.11.25 की रात्री को मुरसान में बांके बिहारी कालोनी मे दो मंजिला मकान का ताला तोडकर काफी साडियां व इन्वर्टर बैट्रा व एलईडी टीवी एवं गैस सिलेन्डर चोरी किये थे 

थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.10.25 की रात को हम लगों ने कस्बा मुरसान मे ही सडक किनारे बनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ताला तोडकर बैट्री 01 सुपर स्पलैण्डर मोटरसाईकिल आदि सामान चोरी किय़ा था ।

दिनांक 26.09.2025 को थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत इगलास रोड़ नगला वुधू के सामने बैल्डिंग व परचूनी की दुकान की छत की पटिया हटाकर 01 बैट्रा मय इनवर्टर तथा गैस सिलेण्डर, बैल्डिंग मशीन व रेडवुल व हैल कंपनी की कोल्ड्रिंक की पेटी चोरी की थी ।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि चोरी का शेष सामान हमारे सहअभियुक्त लवली उपरोक्त के पास है । पुलिस द्वारा अभियुक्त लवली की गिरफ्तारी व सामान बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है । 


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. लोकेश उर्फ लोकेन्द्र पुत्र रामजीलाल निवासी गाँव नगला सददा थाना सासनी जनपद हाथरस हाल पता किराये का मकान शान्ति पत्नि सालिगराम मौहल्ला नगला अलगर्जी  थाना हाथरस गेट जिला हाथरस । 

2. राजू उर्फ भयंकर पुत्र पोखपाल निवासी मौ0 पलटन कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस ।

3. ब्रजेश उर्फ अन्धा उर्फ बीके पुत्र महीपाल निवासी सठिया थाना सासनी जनपद हाथरस ।


*बरामदगी का विवरण-*

1.  01 मोटरसाईकिल सुपर स्पलैन्डर सं0 UP 86 R 2219 (मुरसान से चोरी)

2.  01  मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट इन्जन नं0 HA 11ECPHK11460 चेसिस न0MBLHAW148PHK09874 (मुरसान से चोरी)

3.  01 मोटरसाईकिल बजाज सीटी 110 बिना नम्बर इन्जन न0 DYXPSL22186 चेसिस न0MD2B85AXXSPL32297 (शान्ति हुन्डई के सामने बजाज के गोदाम से चोरी)

4.  01 ई रिक्शा बिना नम्बर इन्जन न0 EEV2048M24H0473 चेसिसन0 M5LEEP3H24L002954 (आशीर्वाद कालोनी थाना कोतवाली नगर से चोरी)

5.  03 कट्टे कॉस्मेटिक का सामान,

6.  02 एलईडी टीवी,7.  01 मोबाईल फोन,

8.  01 गैस सिलेन्डर 

9.  02 इन्वर्टर व 04 बैटरी

10.  12 साडी,

11.  01 पेटी स्ट्रिंग कोल्डड्रिंक,

12.  02 ड्रिल मशीन 

13. 01 कटर मशीन14.  04 रिंच,

15.  04 पेचकस,

16.  03 प्लास 

17.  17 गोटी


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त लोकेश उर्फ लोकेन्द्र उपरोक्त ।*

1.  मु0अ0स0 405/2024 धारा 305 बीएनएस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।

2.  मु0अ0स0 654/20215 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना सासनी जनपद हाथरस।

3.  मु0अ0स0 655/2015 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सासनी जनपद हाथरस।

4.  मु0अ0स0 725/2014 धारा 363,366 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस।


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू उपरोक्त ।*

1.मु0अ0स0 15/2011 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सासनी जनपद हाथरस ।

2.मु0अ0स0 366/2007 धारा 323,324,504 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस ।

3.मु0अ0स0 508/2010 धारा थाना सासनी जनपद हाथरस 


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त ब्रिजेश उपरोक्त ।*

1.  मु0अ0स0 265/2025 धारा 354(ख),376D,452,504,506 IPC थाना हसायन जनपद हाथरस


*अनावरित अभियोग-*

1.  मु0अ0स0 407/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

2.   मु0अ0स0 390/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

3.  मु0अ0स0 411/25 धारा 305/331(4) बीएनएस  थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

4.  मु0अ0सं0 331/2025 धारा 305 बीएनएस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

5.  मु0अ0सं0 249/2025 धारा 305A/331(4) BNS थाना मुरसान जनपद हाथरस ।

6.  मु0अ0सं0 253/2025 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस थाना मुरसान जनपद  हाथरस ।

7.  मु0अ0सं0 384/25 धारा 305 बीएनेस थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2