पुलिस अधीक्षक ने थाना हसायन का किया औचक निरीक्षण , सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

 




सिकंदराराऊ

 पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना हसायन का औचक निरीक्षण किया गया ।  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, थाना परिसर का भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित को साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना परिसर के भ्रमण के दौरान माल मुकदमाती के सही रख-रखाव हेतु तथा लावारिस वाहनों की नीलामी, MV ACT में सीज वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा उनके द्वारा थाने के डाक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर उन्हें अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को चैक किया गया तथा वर्ष 2024 के नये रजिस्टर बनाने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी हसायन को जन सुनवाई रजिस्टर दिवसाधिकारी द्वारा स्वयं अध्याविधिक करने हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा थाने पर आने वाले आगन्तुकों की शिकायत बड़ी ही शालीनता के साथ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2