सिविल वार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ


सिकंदराराऊ। 

सिविल वार एसोसिएशन सिकंदराराऊ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि जिला जज हाथरस सतेंद्र कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर जिला जज राम प्रताप सिंह, सीजेएम श्रीमती नम्रता शर्मा एवं उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान, तहसीलदार सुशील कुमार ,सब रजिस्ट्रार पी के श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार एवं सिविल जज सिकंदराराऊ अभिषेक चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया। 

जिला जज सतेंद्र कुमार ने अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सचिव नीरज कुमार यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनी सिंह बघेल ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजीता भारद्वाज, कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, सह सचिव प्रथम रंजीत रंजन, सह सचिव द्वितीय वीरू सिंह , सह सचिव तृतीय गौरव चौहान को शपथ दिलवाई। 

अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सभी अतिथियों का फूलमाला पहनकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके तथा शाल उढाकर स्वागत किया । 

अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि अधिवक्ता एवं वादकारियों के हित में सिविल वार एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहेगी। वह स्वयं अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। 

शपथ ग्रहण समारोह में आनंद पालीवाल, सुरेंद्र वशिष्ठ ,अजय पुंडीर पूर्व अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश शर्मा पूर्व सचिव, संजय यादव, बनारसी दास गुप्ता ,धर्मेंद्र शर्मा ,भूपेंद्र सिंह ,हिमांशु दीक्षित, मोहित कुमार, मनोज सिसोदिया, वीरू सिंह ,अभय चौहान, महेश पुंडीर ,जय नारायण माहौर, कुलदीप पुंडीर ,कुमारी सीमा, जितेंद्र यादव ,बिंबसार ,हरिप्रताप सिंह, देशदीपक ,ओम शिव उपाध्याय , हिमांशु ,धर्मवीर यादव, बृजभान सिंह चौहान ,विकास यादव ,जगदीश सैनी, गिर्राज जायसवाल ,आकाश पुंडीर, अरविंद शर्मा ,अंकित यादव ,पार्थ शर्मा, अरुण दीक्षित आदि उपस्थित थे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2