आगरा रोड स्थित श्री राधारमण गौ सेवा कमेटी के तत्वावधान में विगत 9 दिनों से चल रही भगवान श्री राम की अमृतमयी कथा का विश्राम नववर्ष में महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। जहाँ गौशाला परिसर में भारी तादात में लोगों ने भंडारे प्रसाद का आनंद लिया साथ ही भारतीय संस्कृति में सरोबार होकर नववर्ष भी मनाया।
पिछले 9 दिनों तक विश्व विख्यात श्री राम कथा वक्ता पूज्य श्री धन्वंतरि जी महाराज के श्री मुख से चल रही भगवान राम कथा समापन के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रातः वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें आचार्य गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, पवन शास्त्री, ओम वेदपाठी एवं ऋषभ वेदपाठी सहित अन्य आचार्यों नें अपने अपने कुंड पर उपस्थित यजमानों द्वारा विधि विधान से पूजन संपन्न करवाया वहीं मुख्य कुंड के यजमान सहित अन्य 8 कुंडों का प्रतिनिधित्व कर रहे अन्य यजमानों ने वेदमंत्रो पर आहुतियाँ दीं।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने गौशाला परिसर में हुए यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सनातन धर्म में गाय को माँ का दर्जा दिया जाता है । इसका मुख्य कारण है कि गाय के अंदर 33 कोटि देवताओं का वास है, गाय के निमित्त एक निवाले को खिलाने मात्र से सभी देवताओं को भोग अर्पित करने का पुण्य लाभ प्राप्त होता है। अतः अपने भोजन से पूर्व गाय के लिए रोटी अवश्य निकालें और जितना संभव हो गोवंश की सेवा एवं संरक्षण करें। क्योंकि एक मात्र गाय की सेवा करने से समस्त देवताओं की पूजा करने का फल प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि हम सब का सौभाग्य है कि इस पवित्र जगह बैठकर वेदमन्त्रों एवं स्तुतियों पर महायज्ञ संपन्न किया जा रहा है। साथ ही नववर्ष का प्रथम दिन हमारी संस्कृति के अनुसार हवन एवं यज्ञ करके बड़ों का आशीर्वाद लेकर आरम्भ कर रहे हैं जिससे न केवल देवता प्रसन्न होंगे बल्कि हमारे पितृगण भी प्रसन्न होकर धन,धान्य,सुख एवं समृद्धि का वरदान अवश्य देंगे।
महायज्ञ के बाद विशाल भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें रामसखी कठेरिया, प्रमोद गुप्ता ( देसी बनिए), अरुण गुप्ता, गोपाल बाबू वार्ष्णेय, अखिल मांगलिक, मधुर राठी, कुलदीप वार्ष्णेय, गगन गुप्ता, विकास, राज सक्सेना, संजय नवरत्न, प्रवीण वार्ष्णेय, राकेश सक्सेना, दिपेन्द्र गुप्ता, सुभाष लिटल, उमेश सरकोड़ा, कपिल कैटर्स, मनोज अग्रवाल, शशि गुप्ता, राजेश सरकोड़ा, राजकुमार जिंदल, आलोक अग्रवाल, उमेश उप्पल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें