श्री महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, सादाबाद में वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय पहुँचकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, समाजसेवी आदि सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं स्कूल प्रधानाचार्य मनीष अग्रवाल, स्कूल स्टॉफ एवं स्कूल की छात्राएं शामिल रहीं ।
सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि के पहुँचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इसी दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें