श्री महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, सादाबाद में वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

हाथरस। 

श्री महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, सादाबाद में वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय पहुँचकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, समाजसेवी आदि सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं स्कूल प्रधानाचार्य मनीष अग्रवाल, स्कूल स्टॉफ एवं स्कूल की छात्राएं शामिल रहीं ।

 सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि के पहुँचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

 इसी दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2