कस्बा हसायन में अक्षत कलश यात्रा के दौरान उमड़ा आस्था का सैलाब



सिकंदराराऊ। 

हसायन कस्बा में श्री रामोत्सव कार्यक्रम के तहत अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कस्बा के मुख्य मार्गों पर एक सौ एक कलशों के साथ भगवान श्री राम की भव्य झांकी भारी संख्या में महिला पुरुष और युवा जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष के साथ गगन भेंदी नारे लगाते हुए जय श्री राम  की  गाथा गाते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

      हसायन कस्बा में श्री रामोत्सव कार्यक्रम के तहत अक्षत कलश यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले श्री दाऊजी महाराज मंदिर से शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रामू प्रसाद शर्मा द्वारा ध्वज पताका दिखाकर किया गया।

इस मौके पर संदीप कुमार गुप्ता, रामकुमार वार्ष्णेय , आशीष कुमार गुप्ता , शिवम शर्मा ,जिला पंचायत सदस्य रिंकू भैया, ललित कुमार शर्मा, सभासद विनोद कुमार कुशवाह , मोरमुकुट कुशवाह पूर्व मंडल अध्यक्ष, भगवान सिंह बघेल, दीपक उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, रवि बौहरे , अभिषेक कुमार, डॉ श्याम कुमार , कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार वार्ष्णेय , हिमांशु वार्ष्णेय ,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीष कुमार अग्रवाल, रिंकू भारद्वाज, संजय कुमार वर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा ,चंद्र प्रकाश माहौर, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, बसंत कुमार वर्मा ,रामगोपाल गुप्ता, गिरीश चंद्र शर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, किशनलाल वर्मा और सनातन धर्म के सैकड़ों लोगों ने अक्षत कलश यात्रा में भाग लिया।जो कस्बा के मोहल्ला दखल, शीशगरान, बहौरान, जाटवान, दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर होते हुए हसायन कस्बा के मुख्य बाजार में निकली। अक्षत कलश यात्रा पर धर्म प्रेमियों ने पुष्प बरसाए। फिर आगे मोहल्ला अहीरान, किला खेडा होते हुए दाऊजी मंदिर पर समापन किया गया । जहां पर सभी कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था कोतवाल धीरज गौतम द्वारा भारी फोर्स के साथ मुख्य बाजार के सभी वाहनों को डायवर्ट होकर बाँण रोड से निकाला गया।


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2