22 जनवरी को उत्साह के साथ दिवाली मनाने का आवाहन

सिकंदराराऊ। 

नगर में अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत बगिया बारहसैनी से संघ की बस्ती से वितरण शुरु हुआ । जिसमें संघ के स्वयंसेवक व समस्त हिन्दू संगठनों द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर अक्षत वितरण ओर सभी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पत्रक सौंपा और 22 जनवरी को हर घर दीपावली मनाने का आग्रह किया । इसी क्रम में नगर के सह कार्यवाह अखिल वार्ष्णेय ने व्यापारी नेता विशाल वार्ष्णेय और एवीबीपी की नगर उपाध्यक्ष अंशु वार्ष्णेय को पूजित अक्षत और श्री राम जन्म भूमि का पत्रक भेंट किया । उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भारतीयों के लिए उत्सव का दिन है। 22 जनवरी को पूरे देश में भारी उत्साह के साथ उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सभी देशवासियों में अभी से उत्साह नजर आ रहा है। सभी लोग एक और दिवाली मनाने के लिए तैयार हैं।



@samachar24news 

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2