एसओजी टीम व थाना चंदपा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में शामिल 1 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 3000 रूपये नगद अवैध-असलाह कारतूस व नशीला पदार्थ (डायजापाम) बरामद हुआ है।
अवगत कराना है कि दिनांक 17.12.2023 को वादी अम्बरीश पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम छौंडा थाना सासनी जनपद हाथरस द्वारा थाना चंदपा पर सूचना कि थाना चंदपा क्षेत्रातंर्गत बृजवासी होटल से कुमरपुर जाने वाले रास्ते पर मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे बैग छिनकर भाग गए । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी चंदपा को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 28.12.2023 को पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त थाना क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 1 अभियुक्त अजय ठाकुर पुत्र कोमल सिंह नि0 बसगोई थाना सासनी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उपरोक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक 03.01.2024 को पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से थाना क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में शामिल 1 लुटेरे शुभम चौधरी उर्फ सन्नी नि0 ग्राम छौडा थाना सासनी जनपद हाथरस को ग्राम चितावर वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,1100 ग्राम नशीला पदार्थ(डायजापाम) बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चंदपा पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम चौधरी उर्फ सन्नी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने अपने अन्य साथी अजय ठाकुर पुत्र कोमल सिंह निवासी बसगोई थाना सासनी व कौशल पण्डित निवासी गण ग्राम छौंडा थाना सासनी जनपद हाथरस के साथ मिलकर दिनांक 17.12.23 को बाईपास पर स्थित ब्रजवासी होटल के सामने कुंवरपुर गांव को जाने वाले रास्ते पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति से उसका बैग लूटा था जिसमे उसके आधार कार्ड पैन कार्ड, बैंक की पासबुक आदि व 10,000 रुपये थे। जो रुपए मिले थे, हम तीनो ने आपस मे बांट लिया था ।
घटना में शामिल अन्य एक अभियुक्त कौशल पण्डित की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुये अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें