महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
सिकंदराराऊ मंगलवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर समारोह प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन प्राध्यापकों, अन्य कर्मियों एवं छात्र-छात्रायों के समझ किया. ध्वजारोहण के बाद महाविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानी प्रदर्शनी, मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कलश स्थापना और गौरेया वाटिका का निर्माण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए आतिका, उज़मा, रजनी ने देशभक्ति गीत गायन, शिवकुमार एवं दिव्या ने राष्ट्रप्रेम जाग्रत करने वाली कविताओं का पाठ औऱ दुष्यंत ने अमर शहीदों की शहादत को स्मरण करने वाला ओजस्वी भाषण दिया। स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदर्शनी में भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाषचंद्र बोस, विरसा मुंडा, उधम सिंह आदि के छवि-चित्रों का प्रदर्शन किया गया। प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में छवि-चित्रों पर पुष्पार्पण कर उनके योगदान से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में निर्मित गौरेया वाटिका के निर्माण की आधारशिला तुलसी का पौधा रोपित कर रखी। गौरेया वाटिका में अन्य प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने चमेली, सदाबहार, कचनार, गुलमोहर आदि 75 पुष्प-पेड़ो को भी रोपित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को वाटिका के पुष्प-पेडों का संरक्षकत्व स्वीकार कर उनका संवर्धन करने हेतु प्रेरित किया और भविष्य में अन्य पुष्प-पेड़ भी रोपित करने हेतु आह्वांवित किया। कार्यक्रम के संचालक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में प्रो.मंजू उपाध्याय, हिमांशु राय, जितेन्द्र कुमार परमार, डॉ.अजब सिंह, बृजमोहन, रॉय साहब एवं अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें