आमने सामने दो बाइक सवारों में हुई जबरदस्त भिड़ंत
इलाज को ले जाते समय एक बाइक सवार की हुई मौत
मामला जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रतनपुर गांव के समीप का है।जहां मंगलवार दोपहर को दो बाइक सवारों में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।टक्कर लगने के बाद बाइक चालक जमीन पर घायल होकर गिर पड़े।घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।एंबुलेंस की सहायता से दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती करवाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।वहीं इलाज को ले जाते वक्त बाइक सवार संतोष पुत्र दौलत राम नगला भदौरिया थाना सिद्धपुर की मौत हो गई।वहीं घटना में घायल अरविंद पुत्र लालू निवासी फतेहपुर परौली थाना मेरापुर का फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृत बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला।मुख्यालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें