एटा में भाईचारा सेवा समिति के पदाधिकारी हरपाल यादव ने एक यूट्यूब चैनल का किया शुभारंभ

 एटा में भाईचारा सेवा समिति के पदाधिकारी हरपाल यादव ने एक यूट्यूब चैनल का किया शुभारंभ

एटा 

 आगरा रोड स्थित दीक्षित फार्म हाउस के पास ख्यातिप्राप्त गीतकार सर्जन शीतल द्वारा संचालित निर्देशित सुरक्षित साहित्य यूट्यूब चैनल का भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव के कर कमलों से संपन्न  हुआ l इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश को समर्पित कवि सम्मेलन का भी आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय कवि बलराम सरस, कवि रामौतार आर्य , युवा शायर व कवि शिवम कुमार आजाद सिकंदराराऊ, कवि अवशेष मानवतावादी सादाबाद, कवि दिलीप बघेल टूण्डला , चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर कवि सर्जन शीतल ने भी काव्यपाठ किया ।

सभी कवियों के काव्य पाठ को  चैनल पर रिकॉर्ड किया गया।जिसे चैनल पर जल्दी प्रसारित किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2