नगला भूड़ में किसान पंचायत के बाद डीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 नगला भूड़ में किसान पंचायत के बाद

डीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


सिकंदराराऊ

 विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला भूड़ में भारतीय किसान यूनियन स्वराज की किसान पंचायत का आयोजन हुआ । जिसमें भाकियू स्वराज के जिलाध्यक्ष लव पाराशर मुख्य अतिथि रहे । किसान पंचायत में एकत्रित हुए किसानों ने यूनियन के पदाधिकारी को गांव में विकास कार्य ना होने एवं जर्जर मार्ग सड़क आदि अन्य समस्याओं को पंचायत में अवगत कराया किसान पंचायत चलने के दौरान ही बीच में तहसीलदार और कानूनगो किसानों के बीच पंचायत में पहुंच गए । यूनियन के पदाधिकारी एवं किसानों से लंबी वार्ता के बाद विकास कार्य एवं सड़क आदि की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा गया । 

ज्ञापन लेने के बाद तहसीलदार ने गांव का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया । किसान पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन और  एलआईयू मौके पर सक्रिय रहा । 

भाकियू जिलाध्यक्ष लव पाराशर ने किसानों की समस्या हल न करने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी।

 किसान पंचायत के आयोजक समाजसेवी सोनू शर्मा और अर्जुन बघेल ने पंचायत में आए हुए सभी किसानों का आभार प्रकट किया और आगे भी किसानों की हक की लड़ाई लड़ने का वादा किया । 

इस अवसर पर भाकियू  जिलाध्यक्ष लव पाराशर , प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू शर्मा, अर्जुन बघेल , अनिल कुमार, विवेक शर्मा , धीरू यादव , धीरज बघेल , दुर्गेश यादव, धर्मवीर सिंह, हिमांशु आदि किसान उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2