राम कथा पंडाल में सरस कवि सम्मेलन का आयोजन

 राम कथा पंडाल में सरस कवि सम्मेलन का आयोजन

सिकंदराराऊ

हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में ममता फार्म हाउस के राम कथा पंडाल में कथा के बाद एक सरस कवि सम्मेलन का आयोजन कथा वाचक श्री सुनील कौशल जी महाराज के सानिध्य में श्री राम और भारत की गुण गाथा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि योगेश शर्मा एडवोकेट अलीगढ़, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष भाजपा नीरज वैश्य द्वारा श्री राम के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी लाल दीक्षित ने की। वहीं संचालन समिति के अध्यक्ष व कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया। 

कुमारी उन्नति भारद्वाज की सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कवि सम्मेलन में टूंडला से पधारे राम राहुल ने पढ़ा -राम भगवान का ही नाम नहीं मेरे बंधु ,

देश की अखंडता का यह उपनाम है। 

मैनपुरी से पधारे  वासुदेव लालबत्ती ने पढ़ा-जीवन का बड़ा सत्य एक दिन माटी में मिल जाना फिर काहे को तुमको घमंड, काहे का है तराना।

 गाजियाबाद से पधारे युवा कवि वैभव शर्मा ने पढ़ा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाला खून रगों में खेल रहा ।

बच्चा बच्चा आज देश का खुद को मोदी बोल रहा ।

मथुरा से पधारे देवी प्रसाद गौड ने पढ़ा -एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन ही पूछा यहां से थाना कितनी दूर है। सासू मां ने गिड़गिड़ाते हुए कहा बेटा मेरा क्या कसूर है ।

मुरैना मध्य प्रदेश से आए कवि राम अवतार सांड़ ने अपने हास्य व्यंग्य से लोगों को खूब गुदगुदाया। 

कुमारी उन्नति भारद्वाज ने पढ़ा देश का मुखिया सच्चा हो तो देश शिखर छू जाएगा ।

भारत का हर बच्चा बच्चा वंदे मातरम गाएगा ।

कुमारी शांभवी दर्पण में पढ़ा- इतिहास से कुछ सीख लेकर स्वयं से प्रतिवाद कर लें ।

कवि  राजीव नगर करहल मैनपुरी एवं प्रमोद विषधर के रचनाओं को भी खूब सराहा गया ।

 भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता  , सतीश दुबे, नरेंद्र पुंढीर बरतर, अरुण दीक्षित एड, डॉ अरविंद भारद्वाज प्राचार्य,विशाल राज चौहान, रिंकू शर्मा , दुर्वेश पचौरी एवं आकाश दीक्षित ने अतिथियों व कवियों का सम्मान किया ।वहीं कवयित्रियों का सम्मान शिवी दुबे एवं ज्योति लावनियाँ  ने किया ।

इस अवसर पर  भगवान दास गुप्ता बीज वाले, पार्थ शर्मा एडवोकेट , सतीश दुबे , राकेश शर्मा टीकरी कलां, धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, अशोक यादव,  राम किशन दीक्षित आदि  की गरिमामय उपस्थिति रही।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2