छठे दिन रामकथा में उमड़ी भीड़
कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस में आयोजित रामकथा के छठवें दिन ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय,व प्रोअर्थ आयुर्वेदा के निदेशक गिरजाशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से व्यास जी को माला व पटका पहना कर एवं रामचरितमानस का पूजन कर आचार्य सुनील जी से आशीर्वाद लिया। साथ में निदेशक अलीगढ जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ पंकज शर्मा ने पूजन किया। आयोजनकर्ताओं ने रामेश्वर उपाध्याय एवं गिरजाशंकर शर्मा का माला,पटका,एवं पगड़ी पहना कर स्वागत सम्मान किया एवं स्मृति चिन्ह भेट किया। अयोध्याकांड की कथा सुनायी गयी ।
राम के विवाह के कुछ समय पश्चात् राजा दशरथ ने राम का राज्याभिषेक करना चाहा। इस पर देवता लोगों को चिंता हुई कि राम को राज्य मिल जाने पर रावण का वध असम्भव हो जायेगा। व्याकुल होकर उन्होंने देवी सरस्वती से किसी प्रकार के उपाय करने की प्रार्थना की। सरस्वती ने मन्थरा, जो कि कैकेयी की दासी थी, की बुद्धि को फेर दिया। मन्थरा की सलाह से कैकेयी कोपभवन में चली गई। दशरथ जब मनाने आये तो कैकेयी ने उनसे वरदान मांगे कि भरत को राजा बनाया जाये और राम को चौदह वर्षों के लिये वनवास में भेज दिया जाये। राम के साथ सीता और लक्ष्मण भी वन चले गये। ऋंगवेरपुर में निषादराज गुह ने तीनों की बहुत सेवा की। कुछ आनाकानी करने के बाद केवट ने तीनों को गंगा नदी के पार उतारा। प्रयाग पहुँच कर राम ने भरद्वाज मुनि से भेंट की। वहाँ से राम यमुना स्नान करते हुए वाल्मीकि ऋषि के आश्रम पहुँचे। वाल्मीकि से हुई मन्त्रणा के अनुसार राम, सीता और लक्ष्मण चित्रकूट में निवास करने लगे।
कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है ,पंडाल में और उसके आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा है । नगर के कोने कोने भक्त आ रहे हैं।
कथा में राज आयुर्वेद के निदेशक देवेंद्र राघव, रानू पंडित , सजल पंडित , जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान , जिला पंचायत सदस्य योगेश यादव , शिवम दीक्षित ,अमन दीक्षित, उत्सव दीक्षित, दुर्वेश पचौरी, मयंक उपाध्याय, पारस शर्मा, संजू जाकेटिया , प्रदीप शर्मा, वीरेश शर्मा, अशोक शर्मा, श्री निवास दीक्षित, सुनीता महेश्वरी, पारस महेश्वरी, रामप्रकाश गुप्ता, सतीश गुप्ता, आशा शर्मा आदि सेंकड़ों लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें