एटा रोड पर जगदंबा होटल के पास कंटेनर ने बाइक सवार को रोंदा, गंभीर घायल

 एटा रोड पर जगदंबा होटल के पास  कंटेनर ने बाइक सवार को रोंदा, गंभीर घायल

सिकंदराराऊ । 

 एटा मार्ग पर जगदंबा होटल के समीप एटा की ओर से आ रहा एक कंटेनर ने बाइक सवार को रौंद दिया। यह मंजर देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर सिकंदराराऊ कोतवाली पर खड़ा कर दिया और घायल व्यक्ति को आनन-फानन में उपचार हेतु सिकंदराराऊ सामुदायिक केंद्र पर पहुंचाया गया l बाइक सवार व्यक्तियों परिजनों ने कंटेनर चालक के विरुद्ध   तहरीर लिख कानूनी कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2