अलीगंज। शनिवार की रात हुई तेज बारिश से अलग-अलग गांव में दो कच्चे मकानों की छत गिरने से हजारों रुपए का हुआ नुकसान कोई जनहानि नहीं राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का किया आकलन ।
तहसील क्षेत्र के ग्राम बनी निवासी प्रदीप पुत्र ओमकार के मकान रविवार की सुबह छत गिर जाने से मकान में रखा घरेलू सामान राशन कपड़ा मिट्टी में दबकर खराब हो गया जिससे हजारों रुपए का नुकसान पीड़ित ने बताया है ।वहीं ग्राम बछोरा गंग निवासी दिलीप सक्सेना पुत्र सुरेश चंद का कच्चा मकान की छत गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ ना ही कोई नुकसान हुआ दिलीप सक्सेना का कहना था अधिक बरसात हो रही थी जिसके कारण इस कमरे में रखा सारा सामान पहले से ही हटा लिया था जिसके कारण कोई नुकसान नहीं हुआ दोनों ही कच्चे मकानों की छत रविवार की सुबह गिरी है तेज धमाके के आवाज के बाद परिवार के लोग जाग गए। दोनों जगह के परिवारी जन दूसरे कमरे में सोए हुए थे जिसके कारण कोई अनहोनी की घटना नहीं हुई तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कच्चे मकान मिलने की सूचना पर दोनों क्षेत्रों के लेखपालों को मौके पर भेज दिया है जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को देंगे नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें