20 मिनट की बारिश ने बनाया शहर को ताल तलैया

 20 मिनट की बारिश ने बनाया शहर को ताल तलैया

जलेसर

सुबह से पड रही भीषण गर्मी के बाद देर शाम मात्र 15 मिनट की बारिश ने गर्मी से जहां राहत दी वही 15 मिनट की बारिश ने नगर वासियों को बेहाल कर दिया दर्जनभर स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई 

हल्की बारिश ने ही बड़ा बाजार चौराहा से कटरा चौकी तक आधा किलोमीटर क्षेत्र में लबालब पानी भरा वहीं नाला बाजार चिंताहरण मंदिर के सामने हथोड़ा रोड मंडी जवाहर गंज महावीर गंज तहसील गेट के सामने विकास खंड कार्यालय के सामने गली वोहरान आदि क्षेत्रों में जल भराव से आम नागरिक परेशान रहे वहीं पालिका प्रशासन आंख मूदे बैठा रहा

सनद रहे कि नगर में थोड़ी सी बरसात के उपरांत ही दर्जनों स्थानों पर जलभराव की स्थिति नई नहीं है बरसों पुरानी है लेकिन उसके बावजूद भी पालिका प्रशासन आज मुदे बैठा रहता है

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज बजरंगी लोकेश वर्मा मनोज वार्ष्णेय बीएल कुशवाहा आदि ने नगर मे व्याप्त जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2