पुलिस के जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल गश्त के दौरान पुलिस को यात्री का मिला बैग थाने पर बुलाकर यात्री के परिजनों को पैंतालीस सौ रुपए और सामान किया सुपुर्द

 पुलिस के जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल


गश्त के दौरान पुलिस को यात्री का मिला बैग


थाने पर बुलाकर यात्री के परिजनों को पैंतालीस सौ रुपए और सामान किया सुपुर्द

मामला जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र का है ।जहां देर रात्रि को गश्त के दौरान कपड़ों और दवाइयों से भरा बैग पुलिस के जवानों को मिला था।बैग के अंदर रखे पते पर संपर्क कर पुलिस ने यात्री का बैग और नकद पैंतालीस सौ रुपए परिजनों को सुपुर्द कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है।रुपए वापस पाकर यात्री के परिजनों ने एटा पुलिस की प्रशंसा की है।


बताया जा रहा की यात्री रिजवान काम करने दिल्ली जा रहा था।देर रात्रि रोडवेज बस स्टैंड अलीगंज पर वह अपना बैग रखकर भूल गया।गश्त कर रही पुलिस टीम को लावारिश बैग मिला ।लावारिश बैग को पुलिस टीम ने कब्जे में लेकर तलाश शुरू कर दी।बैग में मिले मोबाइल नंबर पर जवानों ने संपर्क किया।थाने पर पहुंचे यात्री के परिजन निसार अली को अलीगंज थाना पुलिस ने गुम हुए बैग और नकदी को वापस कर दिया है।बैग में रखे पैंतालीस सौ रुपए भी सुपुर्द करा दिए गए हैं।बैग और नकदी पाकर यात्री के परिजन ने एटा पुलिस की प्रशंसा की है। हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह,कांस्टेबल जीतू सिंह,कांस्टेबल सोनू ने अपराध निरीक्षक प्रदीप सिंह की मौजूदगी में गुम हुए बैग और उसमे रखे कपड़े,दवाइयां,सरकारी दस्तावेज वापस कर दिए हैं।


*बाइट - निसार अली(परिजन)*

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2