नगर पालिका परिषद ने किया मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 नगर पालिका परिषद ने किया मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ

शासन द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों के अनुपालन में 13/08/2023 को "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ द्वारा रंगोली प्रतियोगिता पुस्तकालय कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें स्कूल की छात्राओं द्वारा भागीदारी की गई। 

 मुहम्मद मुशीर  अध्यक्ष द्वारा समस्त सभासदगण, शिक्षकगण, नगर पालिका के कर्मचारीगण की उपस्थिति में स्कूल की छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुषकार देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर नगर पालिका सभासद दीक्षा भारती , आशा देवी , धर्मेंद्र कुमार, एवरन सिंह , अजय कुमारी , कान्ति देवी , जयमती देवी , ललित कुमार, जरीना , रवि कुमार, अमर बाबू, चंद्रवती , रमा , अकबर नवाव , फरजंद अली , मुहम्मद फहीम अंसारी  राज , हाजी मोहम्मद नईम , राकेश सेंगर , मोहम्मद आबिद , छोटे , सतीश चंद्र , रोहिल खान , मुहम्मद दिलशाद अंसारी , नजमा अल्लानूर कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2