15 अगस्त को छठी विशाल तिरंगा यात्रा अगसौली से निकाली जाएगी
15 अगस्त को छठी विशाल तिरंगा यात्रा अगसौली से निकाली जाएगी । मुख्य आयोजक शुभम पुंडीर एवं जीतू जादौन, भोला ठाकुर ,आशीष पुंडीर, शिवम पुंडीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा प्रातः 11:00 बजे अगसौली मंदिर से शुरू होगी और पचों, भटीकरा ,डंडेसरी, फतेलीपुर , सुजावलपुर, आरिफपुर होते हुए बाजीदपुर पहुंचकर संपन्न होगी।


एक टिप्पणी भेजें