15 अगस्त को छठी विशाल तिरंगा यात्रा अगसौली से निकाली जाएगी

 15 अगस्त को छठी विशाल तिरंगा यात्रा अगसौली से निकाली जाएगी

सिकंदराराऊ।

 15 अगस्त को छठी विशाल तिरंगा यात्रा अगसौली से निकाली जाएगी । मुख्य आयोजक शुभम पुंडीर एवं जीतू जादौन, भोला ठाकुर ,आशीष पुंडीर, शिवम पुंडीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा प्रातः 11:00 बजे  अगसौली मंदिर से शुरू होगी और पचों, भटीकरा ,डंडेसरी, फतेलीपुर , सुजावलपुर, आरिफपुर होते हुए बाजीदपुर पहुंचकर संपन्न होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2