स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने उठाई नगर पालिका सिकंदराराऊ में सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग

 स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने उठाई नगर पालिका सिकंदराराऊ में सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग

सिकंदराराऊ 

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ में बसी नवीन वस्तियों में सफाई कार्य कराए जाने एवं हर घर में रोजगार दिए जाने के संबंध में मंडलायुक्त अलीगढ़ से मांग की है।

 मंडलायुक्त को दिए गए मांग पत्र में अध्यक्ष संजय कुमार ने उल्लेख किया है कि नगर पालिका सिकंदराराऊ की सीमा के अंतर्गत पहले जो खेत हुआ करते थे वहां अब नवीन बस्तियां बस गई हैं । अनल कॉलोनी, भूतेश्वर कॉलोनी , गेट बंद कॉलोनी, कृष्णा विहार कॉलोनी, नौखेल नई बस्ती आदि इलाकों में आबादी काफी बढ़ चुकी है। वर्ष 1996 में लगभग 86 सफाई कर्मचारी कार्यरत थे । तब से 6 गुना बस्तियां बस चुकी हैं। वर्तमान में मात्र 139 सफाई ठेका कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि वर्ष 1996 में 86 सफाई कर्मचारी कार्यरत थे। कार्यक्षेत्र बढ़ गया है । इस हिसाब से 516 सफाई कर्मचारी होने चाहिए। नगर पालिका सिकंदराराऊ के सफाई कर्मचारियों को अधिक श्रम करना पड़ता है । पशु की तरह समय से संपूर्ण कार्य करते हैं। अधिक श्रम होने के कारण कर्मचारियों की शारीरिक स्थिति जर्जर होती जा रही है। संगठन मांग करता है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की हर घर रोजगार योजना के तहत हर उस घर में  जिस घर में सफाई कर्मी बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार दिया जाए। यहां नगर पालिका सिकंदराराऊ में लगभग 200 सफाई कर्मचारी की आवश्यकता है। उसकी पूर्ति ठेका सफाई कर्मचारी के माध्यम से कराई जाए । दलालों द्वारा अनावश्यक गुमराह कर सफाई कर्मचारियों को हानि पहुंचाई जाती है। उन पर कार्रवाई की जाए । कार्यरत सफाई कर्मचारियों के वेतन का समय से भुगतान किया जाए।

मांग करने वालों में अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री राधेश्याम, रविदास , अनिल कुमार, अमन , कपिल , सचिन, विजय, नीरज कुमार , राकेश कुमार, राजेश कुमार आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2