उधार के 8 लाख रुपये मांगने पर महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

 उधार के 8 लाख रुपये मांगने पर महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराराऊ 

  नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला  द्वारा उधार के रुपए मांगे जाने पर पिता पुत्र ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। पिता पुत्र  के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने बाप बेटे पर छेड़खानी व मारपीट करने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखवाई है कि मेरे पति का पिछले डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। निधन के बाद रमेश और उसका बेटा सोनू रिश्तेदारी मानते हुए हमारे घर पर आने-जाने लगे। इसी बीच रमेश और उसके बेटे ने महिला से 8 लाख रुपये उधार ले लिए परंतु जब महिला अपने रुपये मांगने गए तो रमेश और य सोनू ने टालमटूल करना  शुरू कर दिया। पीड़ित महिला ने बताया सोनू पुत्र रमेश ने मुझसे यह कहा के तेरा पति तो मर चुका है तू अब मेरे लिए रहने लग जा l  दिनांक 09:08.2023 समय करीब 7:00 बजे महिला दोबारा अपने उधार के पैसे मांगने गई तो उक्त दोनों मैक्स पर सवार होकर आए और महिला के घर में घुसकर पीड़िता को गाली गलौज देते हुए मारा-पीटा और छेड़खानी की तथा जान से मारने की धमकी दी।  गाली गलौज की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोस के लोग एकत्रित हो गये ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2