देसी शराब के 35 पौवा समेत में एक युवक को पुलिस ने दबोचा

 देसी शराब के 35 पौवा समेत में एक युवक को पुलिस ने दबोचा

सिकंद्राराऊ 

थाना क्षेत्र  के गाँव बरई शाहपुर के एक व्यक्ति को 35 क्वार्टर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार  करके जेल भेजा है। 

 12 अगस्त को जब सुनील पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी बरई शाहपुर  सिकंदराराऊ से एक थैले में 35 क्वार्टर लेकर अपने गांव जा रहा था। वहीं पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सिकंद्राराऊ से दारू लेकर जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर मंडी समिति के समीप पुल के पास सुनील पुत्र द्वारका प्रसाद की जब तलाशी ली तो उसके थैले से 35 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2