धान की पौध लगा रही किशोरी को खेत में सर्प ने डसा
क्षेत्र के गांव वरसोली में धान की पौध लगा रही एक किशोरी को सर्प ने डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।
क्षेत्र के गांव वरसोली की रहने वाली एक किशोरी अपने परिजनों के साथ रोजाना की भांति खेत पर धान की पौध लगाने के लिए गई थी। जब वह धान की पौध खेत में लगा रही थी। तभी अचानक एक सर्प ने किशोरी को काट लिया । किशोरी मौके पर अचेत होकर गिर पड़ी। परिजनों ने जब किशोरी को अचेत होते हुए गिरा देखा तो किशोरी के पास पहुंचे और उसे मोटरसाइकिल की मदद से सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए। डॉक्टरों ने तत्काल किशोरी का उपचार शुरू कर दिया। उपचार समय से मिल जाने से किशोरी की हालत में अब सुधार है।


एक टिप्पणी भेजें